New Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh

Mitul Savaliya

New Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh भारत में बीते कुछ वर्षों से पावरफुल एडवेंचर, स्क्रैम्बलर, स्पोर्ट्स और रोडस्टर सेगमेंट की बाइक्स की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है और 3 लाख रुपये तक की मोटरसाइकल लोगों को खूब पसंद आ रही है। बीते दिनों में कई सारी नई बाइक्स लॉन्च हुई है। अगर आप भी 3 लाख तक की बाइक देख रहे हैं तो हम आपको 5 क्लासिक बाइक्स की कीमत बता रहे है।


2024 का साल शुरू हो गया है और इंडियन मार्किट में हर एक महीने में कुछ न कुछ गाड़िया लॉन्च हो रही है। ऐसे में हम आपको Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh बारे बताने वाले है। HeroBajaj Auto, Honda, Yamaha ऑटोमोटिव कम्पनीज अपनी इंडियन सड़को पर एक सजावट कर रही है हर महीने बाइक्स लॉन्च करने में यह कपनीज़ हमेशा दूसरी कपनीज़ के साथ कम्पटीशन कर रही है। यहां पर हम बात करने वाले हैं New Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh तो आने वाली बाइक्स के बारे में जाने के लिए बने रहे इस लेख में

New Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh

हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार किया है जिसमे आपको Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh गाड़ियों के बारे में बताया है । बाइकस की Expected Price, Expected Launch Date, Specifications, Features इन सबकी जो थोड़ी थोड़ी डिटेल्स है जानना जरुरी है बाइक्स लवर्स के लिए आगे यहाँ पर कुछ 5 ऐसी बाइक्स है जो Under 3 Lakh कीमत पर यह साल में लॉन्च होने वाली है।

Honda Rebel 300, KTM 125 Duke 2024, Suzuki DR-Z50, Norton 500, Royal Enfield Continental GT 450 गाड़ियों के बारे में हम डिटेल्स देखने वाले है। और भी बाइकस है जो इस 2024 के साल में आने वाली है उनका भी आपको यहाँ पर अपडेट मिलता रहेगा Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh जल्दी से देखते हैं।

1. Honda Rebel 300

Expected Launch on Jul 2024

Honda Rebel 300

हम पहली गाड़ी कि बात करे तो Honda Rebel 300  एक बेहतरीन बजेट वाली बाइक है। Honda Rebel 300 बाइक की कीमत ₹2.3 लाख* से अधिक कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। 286.0 सीसी का गाड़ी का इंजन है और इस गाड़ी की फ्यूल टाइप पेट्रोल में है। अच्छे बजट में यह बाइक जब आएगी तो धूम जरूर मचाएगी रोड पर और इनका लुक भी काफी शानदार है।

SpecificationDetail
Engine286 cc
Fuel Capacity11.2 L
Engine TypeLiquid-cooled, DOHC
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeCruiser Bikes

2. KTM 125 Duke 2024

Expected Launch on Aug 2024

KTM 125 Duke 2024

KTM कंपनी की सभी गाड़ी शानदार लुक और पर्फोमन्स के बारे में अच्छी जानी जाती है। KTM 125 Duke 2024 के अगस्त 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। गाड़ी का पावर इंजन 124.9 सीसी है। KTM 125 Duke 2024 प्राइस की बात करे तो अराउंड 2 लाख रुपए होंगे।

SpecificationDetail
Engine124.9cc
Max Power14.7 bhp
Max Torque11.5 Nm
Braking SystemDual Channel ABS
Transmission6 Speed Manual
Emission StandardBS6 Phase 2

3. Benelli TNT 300

Expected Launch on Nov 2024

Benelli TNT 300
Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh

Benelli TNT 300 के भारत में नवंबर 2024 में ₹ 3,20,000 से ₹ 3,40,000 की अपेक्षित कीमत सीमा में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध बाइक जो टीएनटी 300 के समान हैं। गाड़ी का इंजन 300.0 सीसी है। गाड़ी दिखने में स्पोर्ट्स बाइक है। गाड़ी का पावर इंजन काफी तगड़ा है और 25.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।  Benelli TNT 300 SpecificationsFeatures की जयादा जानकारी नहीं है Mientrungnews के पास लेकिन बने रहिये हमारे साथ जल्दी ही आपको पता चलने वाली है।

4. Norton 500

Expected Launch on Nov 2024

 Norton 500

इस बाइक का इंजन 500.0 CC है। गाड़ी की माइलेज की बात करे तो 25 किमी प्रति लीटर है । बाइक कि मैक्सिमम स्पीड 190 kmph हो सकती है। यह बाइक लेने के लिए लोग काफी रूचि दिखा रहे है। Norton 500 Specifications, Features की जयादा जानकारी नहीं है Mientrungnews के पास लेकिन बने रहिये हमारे साथ जल्दी ही आपको जानकारी दी जाएगी।

5. Royal Enfield Continental GT 450

Expected Launch on Nov 2024

Royal Enfield Continental GT 450

Royal Enfield Continental GT 450 के नवंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। 450 CC का इंजन है। गाड़ी दिखने में स्पोर्ट्स बाइक है। इसके ₹2.7 – 3 लाख की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। बाइक कि मैक्सिमम स्पीड 170 kmph हो सकती है।

Engine and Transmission

Displacement450 cc
StartingKick and Self Start
Fuel SupplyFuel Injection
Emission Typebs6-2.0

अगर आपको भी अच्छा लगा तो आगे बने रहिए हमारे साथ Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh के बारे में और ऑटोमोबाइल के बारे में खबरें पढ़ने के लिए

More Read

Bajaj Pulsar 150 Price in India : होश उड़ाने वाली बात है Pulsar गाड़ी के फीचर्स और कीमत को लेकर ,जानिए क्या है बाइक के अंदर के राज

FAQs

Honda Rebel 300 बाइक कितनी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है?

Honda Rebel 300 बाइक की कीमत ₹2.3 लाख* से अधिक कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।

KTM 125 Duke कब लॉन्च होगी?

KTM 125 Duke अगस्त 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Norton 500 बाइक कि मैक्सिमम स्पीड कितनी हो सकती है?

Norton 500 बाइक कि मैक्सिमम स्पीड 190 kmph हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment