Bajaj Pulsar 150 Price in India : होश उड़ाने वाली बात है Pulsar गाड़ी के फीचर्स और कीमत को लेकर ,जानिए क्या है बाइक के अंदर के राज

Janak Baldaniya

Bajaj Pulsar 150 आपके लिए खास फीचर्स लेकर आयी है अगर आप पल्सर बाइक लवर है। 2003 के साल में बजाज पल्सर बाइक में सुधार को लेकर बहुत सारे बदलाव और संशोधन किये गये। कुछ नयी गाड़िया और इंजन के कुछ बदलाव लाये गए। देखते ही आज बजाज पल्सर गाड़ी भारतीय बाज़ार में सबसे अव्वल है किमत और स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक देने में पल्सर 150 की पूरी डिटेल्स देखेंगे और जानेगे कुछ फीचर्स के बारे में तो सबसे पहले कीमत की बात करें।

Bajaj Pulsar 150 Price in India

Bajaj Pulsar 150 price in India बाजार के अनुसंधान पर आशा है की ₹75,000 शरुआती किम्मत है और ₹1.20 लाख तक कीमत जा रही है। अलग -अलग राज्यों के शहर में डीलर्स कुछ इन कीमत के बिच ही बात कर रहे है।

Bajaj Pulsar 150 ex-showroom price

गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत ₹75,098 – ₹1.18 lakhs है । बजाज ऑटो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप शरुआती कीमत देख सकते है और राज्य और शहर फ़िल्टर कर सकते है एक्स-शोरूम कीमत देखने के लिए

Bajaj Pulsar 150 on road price

गाड़ी की ऑन रोड कीमत ₹1,10,000 – ₹1,21,000 lakhs है । आरटीओ, बीमा और अन्य कुछ शुल्क जोड़ कर कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है और अलग-अलग शहर में कीमत भी अलग है । आप अपने नज़दीकी डीलर और बजाज ऑटो शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं ।

Bajaj Pulsar 150 Features and Specification

Bajaj Pulsar 150
image credit : bajajauto
Bajaj Pulsar 150 FeaturesDetails
ABSSingle Channel
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel gaugeYes
TachometerAnalogue
Bajaj Pulsar 150 Features
Bajaj Pulsar 150 SpecificationsDetails
Mileage (Overall)47.5 kmpl
Displacement149.5 cc
Engine Type4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i FI Engine
No. of Cylinders1
Max Power14 PS @ 8500 rpm
Max Torque13.25 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity15 L
Body TypeCommuter Bikes
Bajaj Pulsar 150 Specification

Bajaj Pulsar 150 Engine

149 सीसी गाड़ी का इंजन है। बजाज पल्सर गाड़ी का इंजन पावर 14 पीएस @ 8500 आरपीएम है। Bajaj Pulsar 150 Engine Type 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क BSVI अनुपालक DTS-i FI है। सिलिन्डरों की संख्या 1 है और वाल्व प्रति सिलेंडर 2 है। अधिकतम टोर्क 13.25 एनएम @ 6500 आरपीएम है।

Bajaj Pulsar 150 Tyres and Break

ट्यूबलेस टायर के साथ गाड़ी में फ्रंट:-90/90 17 और रियर:-120/80 17 टायर का साइज़ दिया गया है। फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक दोनों डिस्क है। साथ ही में फ्रंट ब्रेक व्यास 280 मिमी है। रियर ब्रेक व्यास 230 मिमी है। पल्सर 150 का दावा किया गया माइलेज 47.5 किमी प्रति लीटर है आगे जानते है फ्यूल इकॉनमी के बारे में पूरी डिटेल्स

Bajaj pulsar 150 Fuel Economy

बजाज पल्सर 150 ईंधन के बारे में बात करे तो फुएल इकॉनमी (माइलेज) गाड़ी के कुल 2 वैरिएंट के साथ दर्शाते है। बजाज पल्सर 150 का माइलेज 47.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह पल्सर 150 के 2 वेरिएंट के लिए दावा किया गया ARAI माइलेज है। ARAI का मतलब ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा उपलब्ध कराए गए ईंधन दक्षता या माइलेज के आंकड़े है। बजाज पल्सर 150 के 2 वेरिएंट देखते है।

Bajaj Pulsar 150 Variants Comparisons

Bajaj Pulsar 150 Photo

बजाज पल्सर १५० के दो वैरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसमे पल्सर 150 सिंगल डिस्क BS6 और पल्सर 150 ट्विन डिस्क BS6 शामिल है। दोनों में सिर्फ डिस्क का अंतर हम देख सकते है लेकिन कीमत अलग है। मार्किट रिसर्च के अनुसार पल्सर 150 सिंगल डिस्क BS6 गाड़ी की कीमत Rs.1.10 लाख है और पल्सर 150 ट्विन डिस्क BS6 गाड़ी की कीमत Rs.1.15 Lakh लाख है। सिंगल डिस्क को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है।

Bajaj Pulsar 150 Offers and EMI Plan

गाड़ी के ईएमआई योजना की बात करे तो अधिकतम कार्यकाल 48 महीने के लिए है। सबसे कम प्रॉसेसिंग फीस है। 1 प्रतिशत और 750 जो भी कम हो और न्यूनतम आरओआई 9.49 प्रतिशत है।

प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल साइट बाइकवाले के ईएमआई कैलकुलेटर से पता चला है की बजाज पल्सर 150 के लिए ईएमआई ₹ 3739 प्रति माह है, जिसकी गणना 48 महीने की अवधि के लिए 10% की दर से की जाती है, जिसमें ₹ 6,748 का डाउन पेमेंट और ₹ 1,86,200 की ऋण राशि होती है।यह जानकारी केवल सांकेतिक है और आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली अंतिम ईएमआई को प्रतिबिंबित नहीं कर सकती है।

More read :

New Bajaj Pulsar 125 दे रहा है सस्ती कीमत मैं एडवांस फीचर्स के साथ, जानिये इस बाइक का राज

Share This Article
मेरा नाम Janak Baldaniya है । मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ और सूरत ( गुजरात ) मैं रहता हूँ और पिछले 2 साल से मैं इस फिल्ड मैं काम कर रहा हूँ । mientrungnews.com मैं न्यूज़ वराइट करना मेरी रूचि है और गाड़ियों के बारे मैं नयी खबरे खोज करना और लिखना मेरा शोख है । मैं अपना पूरा दिन mientrungnews.com ऑटोमोबाइल कैटगरी मैं नयी पोस्ट लिखने मैं करता हूँ ।
Leave a comment