Rakul Preet Singh Marriage : इंडियन एक्ट्रेस रकुल की शादी की खबर सामने आयी है अपने बॉयफ्रैंड के साथ वह शादी के सात फेरे लेने जा रही है , Jackky Bhagnani भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता है जिसके साथ रकुल कही समय से रिलेशनशिप में है और रकुल 2021 से जैकी भगनानी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। और गोवा में अगले महीने में वह शादी करने वाले है |
Rakul Preet Singh Marriage
जानी मानी अभिनेत्रि रकुल और जेकी दोनों शादी करने वाले हैं अपना सच्चा प्यार उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया था 25 दिसंबर को रकुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था फोटो जिसमें जेकी के जन्मदिन पर उसने शुभकमनाये दी थी और Rakul Preet Singh Marriage Date जनवरी महीने में 22 तारीख को हैं
अगले महीने रकुल की नई फिल्म Ayalaan भी परदे पर आने वाली है और 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है और इसिलिए जनवरी का महीना रकुल के लिए बहुत खास होने वाला है |
Rakul Preet Singh Relationships
रकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमने कभी भी बात नहीं की थी। लॉकडाउन के दौरान दोनों एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे। इसी के बाद से दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। लंबे समय तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद हमने अगला स्टेप लेने का फैसला लिया था।”
यह सच है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी रिलेशनशिप में हैं, दो साल पहले जैकी के जन्मदिन पर रकुल ने जैकी के लिए एक जन्मदिन पोस्ट किया था और अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। और Rakul Preet Singh Marriage Location गोवा में है |