Rakul Preet Singh Marriage : अगले महीने शादी के बंधन मैं बंधने जा रही है रकुल अपने बॉयफ्रेंड के साथ, जानिये कब है शादी

Hiren Nasit

Rakul Preet Singh Marriage : इंडियन एक्ट्रेस रकुल की शादी की खबर सामने आयी है अपने बॉयफ्रैंड के साथ वह शादी के सात फेरे लेने जा रही है , Jackky Bhagnani भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता है जिसके साथ रकुल कही समय से रिलेशनशिप में है और रकुल 2021 से जैकी भगनानी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। और गोवा में अगले महीने में वह शादी करने वाले है |

Rakul Preet Singh Marriage

जानी मानी अभिनेत्रि रकुल और जेकी दोनों शादी करने वाले हैं अपना सच्चा प्यार उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया था 25 दिसंबर को रकुल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था फोटो जिसमें जेकी के जन्मदिन पर उसने शुभकमनाये दी थी और Rakul Preet Singh Marriage Date जनवरी महीने में 22 तारीख को हैं

अगले महीने रकुल की नई फिल्म Ayalaan भी परदे पर आने वाली है और 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है और इसिलिए जनवरी का महीना रकुल के लिए बहुत खास होने वाला है |

Rakul Preet Singh Relationships

Rakul Preet Singh Marriage
Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani

रकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमने कभी भी बात नहीं की थी। लॉकडाउन के दौरान दोनों एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे। इसी के बाद से दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। लंबे समय तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद हमने अगला स्टेप लेने का फैसला लिया था।”

यह सच है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी रिलेशनशिप में हैं, दो साल पहले जैकी के जन्मदिन पर रकुल ने जैकी के लिए एक जन्मदिन पोस्ट किया था और अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। और Rakul Preet Singh Marriage Location गोवा में है |

Rakul Preet Singh Marriage
Rakul Preet Singh
Rakul Preet Singh Marriage
Jackky bhagnani

Read More

Urfi Javed Net Worth : 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई है उर्फी जावेद की , तहलका मचाने वाली ये टॉप ड्रेस को लेकर,जानिए कहानी

Share This Article
Follow:
Hiren Nasit सक्सेसफुल ब्लॉगर है और mientrungnews.com के फाउंडर है । पिछले कुछ साल से वह ब्लॉग्गिंग कर रहे है और उसकी रूचि न्यूज़ ब्लॉग लिखना है और लोगो को डेली न्यूज़ पढ़ने मिले इसिलए उन्होंने ये ब्लॉग बनाया है ।उसने केमिस्ट्री की पढाई की है और जॉब छोड़ कर उसने लिखना और लोगो को नयी जानकारी मिले इसिलए उसने mientrungnews.com की स्थापना की है।
Leave a comment