Nova AgriTech IPO हुआ जारी, जानिये क्या है Status ! Nova AgriTech IPO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

Janak Baldaniya

Nova AgriTech IPO पिछले सप्ताह में जारी हुआ है, Nova AgriTech IPO बोली के लिए 23 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के लिए खुला था। Nova IPO का बोली लगाने का अंतिम दिन तक इसका IPO – 109.39 गुना Oversubscribed हुआ था। आइये हम आपको Nova IPO के Allotments और Status बतलाते हैं।

Nova AgriTech IPO के बारे में।

Nova AgriTech IPO Ltd Stock का Face Value को ₹2 Per Share रखा गया है, वही इस Share का Price Band – ₹39 to ₹41 Per Share, Set किया गया है। यानी की Final Price, Band के बिच में ही रहेगी। Nova AgriTech Ltd का IPO, Fresh Issue – shares (273.17 lakh shares approximately) है। जिसमें Upper Price Band, ₹41 Per Share के आधार पर ₹112 Crore का रखा गया है।

वही Offer For Sale (OFS) Portion, IPO का – 77,58,620 shares (77.59 lakh shares approximately) है, जिसमे Upper Price Band के आधार पर इसका Size – ₹31.81 Crore का है। Promoters इस समय Company का 84.27% Share Hold कर रहे हैं।

कोई भी Promoters या Promoter Group, IPO में Shares की Selling नहीं कर रहा है। सम्पूर्ण OFS (Offer For Sale) – 77.59 Shares को Sold किया गया है। यह Selling, Investor Shareholder (Nutalapati Venkata Subbarao) द्वारा किया गया है, जो की 11.9% Company का Stake लिए हुए हैं।

Nova AgriTech IPO Subscription

Nova AgriTech IPO को NSE और BSE में IPO Mainboard में Listed किया जाएगा। जो भी Fresh Issue होंगे, उससे Nova Agritech Ltd, Subsidiary में Invest करेंगे, यानी Nova Agri Sciences में Formulaton Plan में Set Up करेंगे।

IPO को Keynote Financial Services और Bajaj Capital Ltd. दोनों के द्वारा Jointly Lead किया जायेगा। Bigshare Services Private Ltd. इसमें Issue के लिए Register रहेंगे। अगर आपने भी इस इस IPO के लिए Applied किए हैं तो दो तरीके हैं, जिनसे आप IPO की Allotment का Status को Online Check कर सकते हैं।

Nova AgriTech IPO का Allotment Status, BSE Website से कैसे Check करें?

यह Facility, IPO के सभी Mainboard में Available है। आप फिर भी Allotment Status में BSE India के Website पर देख सकते हैं। इसके लिए आप BSE Link को खोल सकते हैं, जिसका Link ये है – https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx आप Nova AgriTech के Allotment Check करने के लिए ये Steps को Follow करें।

BSE India Dashboard

Step1 : सबसे पहले आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx के Official Website को Open कर लीजिये।

Step-2 : उसमे आप Under Issue Type के Option पर Click कीजिये। फिर आप Select Equity Option को चुनिए।

Step-3 : उसके बाद Under Issue Name को चुनिए। उसके बाद Nova AgriTech Ltd को चुनिए, चुनने के लिए आप Down Box को चुनिए।

Step-4 : उसके बाद आप अपना Application Number को दर्ज कीजिये, जो आपको Acknowledgement Slip में दर्ज है।

Step-5 : उसके बाद आप अपना PAN (10 Digit Alphanumeric Number) को दर्ज कर दीजिये। जब यह Done हो जायेगा,

Step-6 : उसके बाद आप Captcha को Verify कर दें। और फिर अंत में Finally – Search Button पर Click कर के आप अपने Allotment Status को Check कर सकते हैं।

Nova AgriTech IPO का Subscription Status :

CategorySubscription Status
Qualified Institutional Buyers (QIB)79.31 Times
S (HNI) ₹2 lakhs to ₹10 lakhs227.20
B (HNI) Above ₹10 lakhs222.52
Non Institutional Investors (NII)224.08 Times
Retail Individuals77.12 Times
EmployeesNot Applicable
Overall Subscription109.38 times
CategorySubscription Status
Qualified Institutional Buyers (QIB)79.31 Times
S (HNI) ₹2 lakhs to ₹10 lakhs227.20
B (HNI) Above ₹10 lakhs222.52
Non Institutional Investors (NII)224.08 Times
Retail Individuals77.12 Times
EmployeesNot Applicable
Overall Subscription109.38 times

More read :

Pradhanmantri Suryoday Yojana : प्राणप्रतिष्ठा के बाद मोदी का बड़ा एलान, 1 करोड़ घरो पर लगेगा सोलर

New Year Upcoming IPO 2024 : Jyoti CNC Automation IPO , 2024 का पहला आईपीओ ,पैसा कमाने है मौका,जानिए टाइमलाइन

Share This Article
मेरा नाम Janak Baldaniya है । मैं कंटेंट राइटिंग करता हूँ और सूरत ( गुजरात ) मैं रहता हूँ और पिछले 2 साल से मैं इस फिल्ड मैं काम कर रहा हूँ । mientrungnews.com मैं न्यूज़ वराइट करना मेरी रूचि है और गाड़ियों के बारे मैं नयी खबरे खोज करना और लिखना मेरा शोख है । मैं अपना पूरा दिन mientrungnews.com ऑटोमोबाइल कैटगरी मैं नयी पोस्ट लिखने मैं करता हूँ ।
Leave a comment