New Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh

भारतीय वाहन बाजार में लगातार नए वाहन लॉन्च हो रहे हैं। घरेलू बाजार की बात करें तो भारत में हैचबैक, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियों की जोरदार मांग है। इस सेगमेंट में कुछ नई गाड़ियां पेश की जाएंगी। अगर आप नई कार का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हमने आपके लिए Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh की लिस्ट तैयार की है जिसमे 5 कार के बारे में बताने वाले है।

Mahindra, Tata, Honda, Toyota ऑटोमोटिव कम्पनीज अपनी इंडियन सड़को पर एक सजावट कर रही है हर महीने नई कार लॉन्च करने में यह कपनीज़ हमेशा दूसरी कपनीज़ के साथ कम्पटीशन कर रही है। यहां पर हम बात करने वाले हैं New Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh तो आने वाली बाइक्स के बारे में जाने के लिए बने रहे इस लेख में क्योंकि इसमें हम आपको कुछ आने वाली कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

New Top 5 Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh

हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार किया है जिसमे आपको Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh गाड़ियों के बारे में बताया है । कार्स की Expected Price, Expected Launch Date, Specifications, Features इन सबकी जो थोड़ी थोड़ी डिटेल्स है जानना जरुरी है कार्स प्रेमी के लिए आगे यहाँ पर कुछ 5 ऐसी कार्स है जो Under 10 Lakh कीमत पर यह साल में लॉन्च होने वाली है।

हम आपको जिन 5 आने वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं उनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इनमें Honda WR-V 2024, Tata Altroz Racer,Toyota Belta, Citroen Basalt Vision और Nissan Juke कार शामिल हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन 5 आने वाली कारों पर।

1.Honda WR-V 2024

Expected Launch on    Aug 2024

Honda WR-V

हम Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh की पहली गाड़ी कि बात करे तो Honda WR-V 2024 एक बेहतरीन बजेट वाली कार्स है। Honda WR-V 2024 कार्स की कीमत ₹8.00 लाख से अधिक कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। 1199.0 सीसी का गाड़ी का इंजन है और इस गाड़ी की फ्यूल टाइप पेट्रोल में है। अच्छे बजट में यह कार जब आएगी तो धूम जरूर मचाएगी रोड पर और इनका लुक भी काफी शानदार है।

SpecificationDetail
Engine1199 cc
TransmissionManual
AirbagsYes
Mileage23.7 kmpl
Mild HybridNot Available in WR-V

2.Tata Altroz Racer

Expected Launch on  May 2024

Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer के भारत में May 2024 में ₹10 लाख की अपेक्षित कीमत सीमा में लॉन्च होने की उम्मीद है। गाड़ी का इंजन 1198.0 सीसी है। गाड़ी दिखने में बहोत ही अच्छी होगी। गाड़ी का पावर इंजन काफी तगड़ा है और इनकी माइलेज 19.33 से 26.02 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Tata Altroz Racer specification

SpecificationDetail
Engine1198 cc
Mileage19.33-26.02 kmpl
Body TypeHatchback
Fuel TypePetrol
AirbagsYes
SunroofYes

3.Toyota Belta

Expected Launch on – Jul 2024

Toyota Belta

हम Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh की 3 कार के बारे में देखते जाये तो यह गाड़ी Toyota कंपनी कि है। Toyota कंपनी की सभी गाड़ी शानदार लुक और पर्फोमन्स के बारे में अच्छी जानी जाती है। Toyota Belta के Jul 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। गाड़ी का पावर इंजन 1462 सीसी है। Toyota Belta प्राइस की बात करे तो अराउंड 10 लाख रुपए होंगे। अगर आपको Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh की ज्यादा कार के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।

SpecificationDetail
Engine1462 cc
TransmissionManual
Fuel TypePetrol
Body TypeSedan
No. of Cylinders4

4.Citroen Basalt Vision

Expected Launch on – Jul 2024

Citroen Basalt Vision
Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh

भारत में इस कार जुलाई 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। Citroen की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। Citroen Basalt Vision C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट SUV के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 PS / 205 Nm तक) द्वारा संचालित होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक दोनों के साथ पेश किया जाएगा। सिट्रोएन कूप एसयूवी को 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्वचालित एसी, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं के साथ पेश कर सकता है। Specifications, Features की जयादा जानकारी नहीं है Mientrungnews के पास लेकिन बने रहिये हमारे साथ जल्दी ही आपको जानकारी दी जाएगी।

5.Nissan Juke

Expected Launch on – Aug 2024

Nissan Juke

इस कर के ₹10 – 15 लाख* की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। Nissan Juke के अप्रैल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार अच्छी पर्फोमन्स और डिज़ाइन के साथ लॉन्च होने की उत्सुकता है। यह कार 5 सीटर आने वाली है। 998.0 CC का इंजन है। Specifications, Features की जयादा जानकारी नहीं है Mientrungnews के पास लेकिन बने रहिये हमारे साथ जल्दी ही आपको जानकारी दी जाएगी।

अगर आपको भी अच्छा लगा तो आगे बने रहिए हमारे साथ Upcoming Bikes in India 2024 Under 3 Lakh के बारे में और ऑटोमोबाइल के बारे में खबरें पढ़ने के लिए

Read More

New Upcoming Bikes in India 2024 Under 2 Lakh : नए साल में ये Top 5 बाइक धूम मचाने वाली है सड़को पर

FAQs

Honda WR-V कब लॉन्च होगीं ?

Honda WR-V Aug 2024 में लॉन्च होगीं।

Toyota Belta का इंजन कितने CC का है?

Toyota Belta का इंजन 1462 CC का है।

Tata Altroz की माइलेज कितनी होगी?

Tata Altroz की माइलेज 19.33 से 26.02 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है।

Leave a Comment