POCO X6 Pro Price in India : भारत में आ चूका है ये लाजवाब फ़ोन, शक्तिशाली फ़ोन का राज क्या है ?जानिये स्पेसिफिकेशन ,फीचर्स ,ऑफर्स

POCO X6 Pro : POCO एक चाइनीज कंपनी है और ये POCO by Xiaomi के नाम से भी जानी जाती है क्योंकि Xiamoi कंपनी का सब-ब्रांड POCO है। कंपनी 2018 में लॉन्च हुई थी और दोस्तो POCO का मतलब छोटा ऐसा होता है मतलब छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाली बात है। Poco X6 Series की बात करें तो POCO X6,X6 Pro दो फोन आ चुके हैं। ये स्मार्ट फ़ोन बड़े धमाके के साथ लॉन्च हो चुका है तो आइए देखते हैं ये धमाकेदार फोन के बारे में

POCO X6 Pro Launch Date in India

ख़ुशख़बरी है पोको स्मार्टफोन प्रेमी के लिए POCO X6 Pro फोन लॉन्च होने की खबर आई है POCO X6,X6 Pro दो फोन इंडिया में आ चुके हैं । POCO X6 Pro स्मार्टफोन 11 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च हो चुका है। POCO के दो वेरिएंट है जिसमे 8 GB RAM | 256 GB ROM और 12 GB RAM | 512 GB ROM ऐसे दो वैरिएंट है।

POCO X6 Pro Price in India

मार्केट के खबरों से पता चला है कि फोन की शुरुआती कीमत ₹26,999 है और ₹28,999 तक की कीमत सामने आयी है। 8 GB RAM | 256 GB ROM की कीमत ₹26,999 है। 12 GB RAM | 512 GB ROM की कीमत ₹28,999 है।लेकिन इन फ़ोन में आप ऑफर्स चेक करके फ़ोन की कीमत कम कर सकते है। आगे हम ऑफर्स के बारे में भी जानने वाले है। उससे पहले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में देख लेते है।

POCO X6 Pro Specifications & Features

CategoryDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.35 mm
Weight190 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeOLED
Size6.67 inch
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density (PPI)446
FeaturesHDR10+, 1920Hz PWM Dimming, 1800 Nits Peak Brightness, 2160Hz Instantaneous Touch Sampling Rate
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate480 Hz
NotchPunch Hole
Camera
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Video Recording (Rear)4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor3.35 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory512 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C
IR BlasterYes
Battery
Capacity5500 mAh
Fast Charging67W
Extra
FM RadioNo
3.5mm Headphone JackNo
Water ProofNot Water Proof
POCO X6 Pro Specifications & Features

POCO X6 Pro Camera & Processor

POCO X6 Pro Camera

Android v14 का एक बेहतरीन फ़ोन POCO X6 Pro जो MediaTek Dimensity 8300-Ultra Flagship TSMC 4nm प्रोसेसर से बना हुआ है और अगर आपको पता है तो MediaTek प्रोसेसर एक शक्तिशाली AI-कैमरा प्रोवाइड करता है और स्मार्ट एआई-फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियो कैप्चर के लिए अच्छा रिजल्ट दे पाता हैजो हाई-एंड डिवाइसेज के लिए फ़ायदा रूप बनता है।

POCO X6 Pro Camera :

Camera TypeSpecifications
Main CameraTriple
64 MP, f/1.7, 25mm (wide), 0.7µm, PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
Main Camera FeaturesLED flash, HDR, panorama
Main Camera Video4K@24/30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
Selfie CameraSingle
16 MP, f/2.4, (wide), 1/3.06″ 1.0µm
Selfie Camera FeaturesHDR, panorama
Selfie Camera Video1080p@30/60fps
POCO X6 Pro Camera

POCO X6 Pro Battery & Charger

POCO X6 Pro 5G Battery & Charger

5000mAh अल्ट्रा-बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ 67W टर्बो चार्जिंग दिया गया है जो काफी देर तक बैटरी को बनाये रखता है। POCO X6 Pro Charger का टाइप USB Type-C port है।

POCO X6 Pro Display

POCO X6 Pro Display

फोन के डिस्प्ले की अगर बात करे तो काफी बड़ी डिस्प्ले है। AMOLED 6.67 inches (16.94 cm) स्मार्टफोन का डिस्प्ले है। गेमिंग के लिए बेस्ट है। 1,220×2,712px रिज़ॉल्यूशन है। 120 Hz रिफ्रेश रेट है। ~446 ppi डेनसिटी है। वीडियो गेम खेलते समय या तेज़ गति वाली एक्शन फिल्में देखते समय ये डिस्प्ले स्मूथ और लाइफलाइक मानी जाती है।

POCO X6 Pro Offers

फ्लिपकार्ट पर ये फ़ोन पर कुछ ऑफर्स है जिसमे आपको एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट दिए जाती है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹2000 की छूट भी है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ₹2000 की छूट है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर बैंक ऑफर ₹2000 की छूट है।अगर आप फ़ोन EMI Plan पर लेना चाहते है तो No cost EMI ₹3,000/month है। और भी ऑफर्स है अगर आप अमेज़न साइट पर से लेना चाहते है तो उसकी पूरी डिटेल्स आपको ओफ्फिकल साइट पर मिलेगी। बहुत सारे ऐसे इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहा पर आपको अलग-अलग ऑफर्स मिल सकती है।

More read :

Republic Day Sale : 50 प्रतिशत की छूट,10000 से कम कीमत में ये फ़ोन, लूट चल रही है भाईलोग

Leave a Comment