New Year Upcoming IPO 2024 : Jyoti CNC Automation IPO , 2024 का पहला आईपीओ ,पैसा कमाने है मौका,जानिए टाइमलाइन

Hiren Nasit

Jyoti CNC Automation IPO 2024 साल का पहला आईपीओ लॉन्च होने वाला है कंपनी के बारे में बात करें तो कंपनी की स्थापना 1991 साल में हुई थी। Mr. Parakram Ghanshyambhai Jadeja कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चैयरमेन है। गुजरात के राजकोट शहर में कम्पनी कार्यरत है। Jyoti CNC Automation का काम क CNC Machine मैन्युफैक्चरिंग करना है ।CNC Turning / Turn Mill Centers, CNC Vertical Machining Centers, CNC Horizontal Machining Centers, CNC 5 Axis Machining, Centers, CNC Multi Tasking Machines कम्पनी की प्रोडक्ट्स है। कम्पनी फ्रांस ,जर्मनी ,केनेडा में Huran के नाम से भी कार्यरत है। कंपनी ने 2023 के साल में तहलका मचा दिया है लगभग 1000 करोड़ की कमाई किया है। Jyoti CNC Automation IPO 1,000.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है आगे हम इस लेख में आईपीओ की डिटेल जानकारी पढ़ेंगे

Jyoti CNC Automation IPO Date & Details

Upcoming Jyoti CNC Automation IPO 2024

09 जनवरी, 2024 IPO खुलने की तारीख है और 11 जनवरी, 2024 को बंद होने वाला है। बेसिस ऑफ़ अलॉटमेंट Jyoti CNC Automation IPO शुक्रवार, 12 जनवरी, 2024 को होन की उम्मीद है। ₹315 से ₹331 प्रति शेयर प्राइस बैंड है । मिनिमन इंवेस्टमेन ₹14,895.00 है और लोट साइज 45 है। 12 जनवरी, 2024 Jyoti CNC Automation IPO BSE, NSE पर लिस्ट होगा और टेंटेटिव लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 तय की गई है। आगे हमने टेबल बनाया है जिसमें आप आईपीओ की आवश्यकता देख सकते हैं ।

Jyoti CNC Automation IPODetails
Open Date09 Jan, 2024
Close Date11 Jan, 2024
Lot Size45
IPO Size₹ 1,000 Cr
IPO Price Range₹ 315 to ₹ 331
Minimum Investment₹ 14,175
Listing ExchangeBSE, NSE
Basis of Allotment12 Jan, 2024
Refunds12 Jan, 2024
Credit to Demat Account15 Jan, 2024
Listing Date16 Jan, 2024
Jyoti CNC Automation IPO Details

Jyoti CNC Automation Financials

Jyoti CNC Automation IPO Finance
Financials (Amount in ₹ Crore)30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets1,706.071,515.381,286.241,388.19
Revenue510.53952.60750.06590.09
Profit After Tax3.3515.06-48.30-70.03
Net Worth205.6336.23-29.6818.67
Reserves and Surplus213.3349.1411.6783.11
Total Borrowing821.40834.97792.16725.12
Jyoti CNC Automation Financials

Jyoti CNC Automation IPO Allotment

BSE और NSE पर Jyoti CNC Automation IPO Allotment तिथि 12 जनवरी, 2024 दी गई है । अगर आप भी आईपीओ लेने के लिए बेताब हैं तो फिर आखिरी तारीख 11 जनवरी है सब्सक्रिप्शन के लिए आप आप ऑनलाइन एएसबीए सुविधा के माध्यम से अपने बैंक की वेबसाइट पर आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप आम तौर पर ई-सेवाओं के माध्यम से भी कर सकते हैं । https://www.angelone.in/ पर जा कर आप आईपीओ भर सकते हैं ।

Jyoti CNC Automation IPO GMP, Grey Market Premium

बाजार में अवलोकन के दौरान ये पता चला है कि 77 रुपये से ज्यादा वो ट्रेड पर जाना वाला है जो आईपीओ के इश्यू साइज के अनुरूप है। Jyoti CNC Automation IPO GMP बाजार पर आधारित है और बदलता रहता है। जीएमपी का मतलब अगर आपको नहीं पता तो बतादे कि 84 ग्रे मार्केट प्रीमियम का मतलब पब्लिक इश्यू से (25.38%) जिसकी कीमत 415 रुपये है उतना लाभ कर सकता है । GMP की बात करे तो उसका लास्ट अपडेट बाजार से पता चला है जो 84 है।

Last GMP (Grey Market Premium)₹84 (as of Jan 8th, 2024, 12:01 PM)
Price Band₹315 to ₹331
Estimated Listing Price₹415 (Cap price + GMP)
Expected Percentage Gain/Loss25.38%
Jyoti CNC Automation IPO GMP Last Update

Jyoti CNC Automation IPO Subscription Status

Jyoti CNC Automation IPO के लिए Subscription Status की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन आपको सब्सक्रिप्शन स्टेटस का अपडेट चाहिए तो आगे हम अपडेट करने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ और नोटिफिकेशन के लिए सब्सक्राइब करे ताकि आपको Subscription Status की जानकारी मिले

Jyoti CNC Automation IPO Review

Jyoti CNC Automation IPO लेने से पहले कंपनी की समीक्षा के बारे में जानना जरूरी है। कंपनी के पास भारत में 10% बाजार हिस्सेदारी है और भारत में सीएनसी मशीन के उत्पादन में Jyoti CNC Automation तीसरे स्थान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी सीएनसी मशीन उत्पादन कंपनी में से एक है। 30 सितंबर, 2023 तक इसकी क्षमता प्रति वर्ष 4,400 मशीनें बनाने की थी। भारत में 121 मशीनें प्रति वर्ष फ्रांस में मशीनें बनाने की थी । 30 सितंबर, 2023 तक, इसके पेरोल पर 2339 कर्मचारी और अनुबंध के आधार पर 285 व्यक्ति थे। और आज कंपनी के पास उनसे भी ज्यादा कर्मचारी हैं । Jyoti CNC Automation Financials में आप कम्पनी की फाइनेंसियल हिस्ट्री चेक कर सकते हो और आधिकारिक साइट पर जाकर भी आप कंपनी के बारे में पता कर सकते हैं।

Read more :

IPO धमाकेदार एंट्री : Trident Techlabs IPO लिस्टिंग 180% प्रीमियम के साथ, ₹98.15 मूल्य के साथ लिस्ट हुआ , Detailed जानकारी पूरी पढ़ें

Share This Article
Follow:
Hiren Nasit सक्सेसफुल ब्लॉगर है और mientrungnews.com के फाउंडर है । पिछले कुछ साल से वह ब्लॉग्गिंग कर रहे है और उसकी रूचि न्यूज़ ब्लॉग लिखना है और लोगो को डेली न्यूज़ पढ़ने मिले इसिलए उन्होंने ये ब्लॉग बनाया है ।उसने केमिस्ट्री की पढाई की है और जॉब छोड़ कर उसने लिखना और लोगो को नयी जानकारी मिले इसिलए उसने mientrungnews.com की स्थापना की है।
Leave a comment